Results for फौजी जोक्स

Airmen ka dukh aur uski bibi.... 😄😄

June 27, 2019
*एक एयरमैन के विचार*
.
*एक एयरमैन को उसकी पत्नी का फ़ोन काल.*.......

पत्नी फोन पर - प्रिय पतिदेव क्या बात है आज कल तुम टाइम पर जवाब नहीं देते, व्हाट्सएप्प भी चेक नहीं करते, मिस कॉल भी नहीं देखते ,कोई बात है क्या ?.

.
एयरमैन - नहीं नहीं बस भूल गया था !.

पत्नी - ऐसे क्या करते हो जी , बताओ ना, मैं आपकी बीबी हूँ ?

एयरमैन - नहीं, कुछ नहीं थोडा उलझ गया था !
पत्नी - प्लीज, मुझे चिंता है आपकी, शायद मैं कोई मदद कर सकूँ !.

एयरमैन - नहीं भई, तुम नहीं समझोगी, वैसे कोई बात नहीं है, अब कर तो रहा हूँ न बात !.
.
पत्नी - देखो अब मैं आपके साथ हूँ , मुझे बताओ न आप क्यों परेशान हो....?.
.
एयरमैन- तो सुनो अब ध्यान से....

पुरे सेक्शन की हालत बिखरी हुई पड़ी है, Section में Establishment की आधी effective Strength भी नहीं है,उसमे से भी 4 Other Section में Attached है।
1 को AFWWA में
1 को केन्टीन में और
1 को Air force School में लगा रखा हे जो बचे उनमें से कूछ नए हे जिन्हें काम
{Trade Work }
नहीं आता, कुछ काम करना नहीं चाहते नौकरी पूरी होने वाली हे इसलिये
 ऊपर से OJT की Class में पूरी Strength चाहिये.....!
और Section Commander को सब आइंस्टाइन की तरह होशियार चाहिए
.
अब Class करने और सेक्शन चलाने को क्या गांव से बुलवा लूँ आदमी ?.
.
उपर से C-in-c Inspection आ रखा हैं.....
CAdmO पीछे पड़ा है,
SNCO IC Billet बना रखा हे रात 10 बजे तक billet में घिसाई होती है, ऊपर से Night Duty हर दूसरे दिन आ जाती है !.
.
Duty Officer और Orderly Officer ... थम कौन आता हे करवाये बिना नहीं मानता....!.
.
ऊपर से Range Firing में नम्बर कम आ गए तो वहा weak Trainee बना दिया ।

C.O. सहाब ने extra security और रोज आने वाले Alert का अभियान चला रखा है !
Special Guard और QRT की कार्यवाही का बंम्बू अलग से फंस रखा है !.

और जब alert नही हो तो गार्ड कमांडर तो हो ही।

Auditor भी आने वाले हे  रजिस्टर वगेरह अपडेट करने हे फिर उसके बाद DASI भी आने वाली हे।

दो दिन बाद PFR भी हे कल परेड भी हे
मेडिकल में BP ज्यादा आ गयी तो SMC के भी चक्कर लगा ही रहा हूँ

Toilet में फिक्स समय पर पानी खत्म हो जाता हे इसलिए निपटना भी पानी के समय के अनुसार पड़ता हे।

ऊपर से working parade में 5 मिनिट लेट हो जाओ तो बहुत ज्ञान फोकट में मिल जाता हे

इसके अलावा कुछ Inventory भी sign कर रखी हे जिसमे से कुछ सामान गायब हे वो भी एक टेंशन हे
मेस में अगले महीने कैटरर का turn भी हे वहा भी सम्भालना होगा।

फिर 5 दिन बाद TD भी जाना हे Reservation available नही हे ।

Orderly Room वाले बता रहे थे कुछ AFRO से Observation हे SOC बनानी होगी
और
Guard Room पर verification भी आया हे।
और मोबाइल परमिशन का फॉर्म भी जमा कराना हे
Section में हमेशा इतना काम रहता हे की Time पर relieve नही हो पाता हु।

Section IC ने कहा यार ATG OCG या Library किसी में से एक को मुझे take over करना हे तो वो भी देखना हे।

कुछ दिन पहले सेक्शन के एक जूनियर ने दारू पीकर दूसरे को पीट दिया उसकी कोर्ट ऑफ़ इन्क्वायरी में विटनेस भी में ही हु

कभी PADGD, श्रम दान, PT, में busy रहता हु तो कभी अनचाहे Fall in और ब्रीफ़िंग में

इतना सब करने के बाद जब पेट भरने मेस में जाओ तो खाने की हालत देखकर आँखों में आँसू आ जाते हे।

और इसके अलावा
कि.......
सन्नाटा
.
एयरमैन- हैल्लो हेल्लो हेल्लो
.
पत्नी - ओके बाय जी मुझे खाना बनाना है, बच्चे का होमवर्क भी चैक करना है ,मैं बाद में बात करती हूँ !.

एयरमैन- मैने तो आपसे पहले ही कहां था की हमारी पीड़ा कोई नही समझ सकता।
चलो खामखा तुम्हारा वक्त लिया इतनी देर में तो में रूम का झाड़ू निकाल लिया होता
😄😜😀
Airmen ka dukh aur uski bibi.... 😄😄 Airmen ka dukh aur uski bibi....  😄😄 Reviewed by Shyam Dubey on June 27, 2019 Rating: 5

Fauj me mauj hai.... Fauji jokes

August 12, 2018

Fauji dil ki batein

फौज में मौज है;
हजार रूपये रोज है;
थोड़ा सा गम है;
इसके लिए भी रम है;
ज़िंदगी थोड़ी रिस्की है;
इसके लिए तो व्हिस्की है;
खानें के बाद फ्रुट है;
मरनें के बाद सैलूट है;
पहनने के लिए ड्रैस है;
ड्रैस में जरूरी प्रेस है;
सुवह-सुबह पी.टी है;
वॉर्निग के लिए सीटी है;
चलने के लिए रूट है;
पहनने के लिए D.M.S बूट है;
खाने के लिए रिफ्रैशमेंन्ट है;
गलती करो तो पनिशमेंट है;
जीते-जी टेंशन है;
मरने के बाद पेंशन है।


Tag: funny jokes, my jokes adda, boyfriend girlfriend jokes, sardar funny jokes, teacher students jokes, sarabi jokes, husband wife jokes, pati patni jokes, jokes in hindi, jokes ka khajana, jokes hi jokes, hindi me jokes, hindi jokes, chutkule, wife husband funny jokes, santa banta jokes, boyfriend girlfriend jokes, Rahul gandhi jokes, Pappu jokes, jokes in hindi, hindi jokes



कैसा लगा कमेंट करके बताएं। दोस्तों प्लीज इसे शेयर करदो सभी ग्रुप्स में। myjokesadda को सपोर्ट करें। अपने जोक्स हमतक भेजने के लिए यहाँ
Fauj me mauj hai.... Fauji jokes Fauj me mauj hai.... Fauji jokes Reviewed by Shyam Dubey on August 12, 2018 Rating: 5

फौजी भाइयों के लिए ज्ञान की 2 बातें। fouji jokes

August 01, 2018
सिपाही किसे केहते है ?

        पागलों का वह झुंड जो आबादी से दूर, बरबादी के नजदीक, नींद की तलाश में, छुट्टी की आस में, घर की प्यास में जो दरदर भटकते हैं वो सिपाही केहलाते हैं.

फौज की नोकरी वाले चार बातें हमेशा याद रखें...!

1.    काम कुछ नहीं होगा मगर आराम भी नहीं मिलेगा.

2.    वेतन बहुत है मगर कुछ नहीं बचेगा.

3.    बेइज्जती बहुत होगी मगर इज्ज़त कम नहीं होगी.

4.    छुट्टी बहुत है मगर समय पर नहीं मिलेगी.

        नौकरी पर गर्व करें, आनंद लें व प्रसन्न रहे.

फौज में मजे करने के 7 मूल मंत्र...!

1.    बने रहो पगला, काम करेगा अगला.

2.    बने रहो कूल सॅलरी मिलेगी फुल्ल.

3.    जिसने ली टेंशन उसकी वाइफ लेगी पेंशन.

4.    काम से डरो नहीं और काम को करो नहीं.

5.    काम करो या ना करो पर काम की फिकर जरूर करो.

6.    फिकर करो या ना करो पर फिकर का जिकर बॉस से जरूर करो.

7.    जो काम करे उसे उंगली करो और जो काम ना करे उसकी चुगली करो.

दो लाईनें फौजीयों के लिए

1.    फासला असल से कम कब नजर आता है ?

        जब दारू बॅग मे हो, लीव सर्टिफिकेट हाथ में हो, सिविल ड्रेस पहनी हो और रेलगाडी प्लॅटफॉर्म पर खडी हो तब फासला असल से कम नजर आता है.

२.    फासला असल से जादा कब नजर आता है ?

        जब रायफल कंधे पर हो, पीठू में १४ आइटम हो और रेडी गो होने वाला हो तब फासला असल से जादा नजर आता है.

😁😁😁😁😁😁😁👏✍
फौजी भाइयों के लिए ज्ञान की 2 बातें। fouji jokes फौजी भाइयों के लिए ज्ञान की 2 बातें। fouji jokes Reviewed by Shyam Dubey on August 01, 2018 Rating: 5

दारू की महिमा जोक्स । Good effects of liquor jokes

July 31, 2018
सभी पीने बाले भाइयों को समर्पित।।

नदी के किनारे पहुंचने के बाद मछली पकड़ने गये आदमी को मालूम पड़ा कि वो मछलियों के लिए चारा लाना तो भूल ही गया। तभी उसने एक छोटे से सांप को वहां से गुज़रते देखा जो अपने मुंह में एक कीड़ा पकड़े हुआ था।
आदमी ने सांप को पकड़ा और उसके मुंह से वह कीड़ा छीन लिया। लेकिन यह सोचकर कि बेचारे सांप के पास खाने को कुछ नहीं है उसे थोड़ा बुरा लगा और उसने फिर से सांप को पकड़ा और उसके मुंह में थोड़ी दारू टपका दी कि चलो यह थोड़ा ग़म भूल जाएगा। फिर वो मछली पकड़ने में जुट गया।
करीब एक घण्टे बाद आदमी को लगा कि कोई उसकी पैंट हल्के से खींच रहा है। नीचे देखने पर उसने उसी सांप को पाया जो मुंह में तीन कीड़े पकड़े हुआ था और बड़ी आशा से उसकी तरफ़ देख रहा था।

दारू चीज़ ही ऐसी है
😄😄😄 😝😝😝🍻🍻🍺
मेरे सभी पियक्कड़ भाई शेयर करदो। 

दारू की महिमा जोक्स । Good effects of liquor jokes दारू की महिमा जोक्स । Good effects of liquor jokes Reviewed by Shyam Dubey on July 31, 2018 Rating: 5

बॉयफ्रेंड को हेलमेट की कीमत का एहसास हुआ। Boyfriend feel the important of helmet

July 31, 2018
20 साल पहले परिवार में शादी के जबरदस्त दबाव के चलते मुझे शादी के लिए एक सुंदर लड़की से मिलवाया गया...

मिलने के बाद लड़की ने मेरी एयरफोर्स में एयरमैन की नौकरी को ले के नापसंद करते हुए मुझे Reject कर दिया...

मैंने खिसियाते हुए बोला कि तुम गलती कर रही हो, देखना 2 साल बाद यही नौकरी मुझे कितना ऊपर ले जाएगी।

अलबत्ता,

एक साल बाद ऊस लड़की की शादी हो गई जो होनी ही थी।😔

12 साल बाद...

मैने उसी खूबसूरत लड़की को उसके पति के साथ Brand New Audi कार में एक ट्रैफिक सिग्नल पर देखा।

उस समय मैं अपनी Bike को किक मार रहा था, क्योंकि उसकी बैटरी काम नही कर रही थी।

उसने अपनी कार से मेरी तरफ ध्यान से गौर कर देखा,
लेकिन हेलमेट पहने होने से वह मुझे पहचान न सकी, और दूसरी तरफ देखने लगी।

उस समय मुझे हेलमेट की अहमियत का एहसास हुआ।

इसलिए अपनी सेफ्टी के लिए हेलमेट हमेशा अवश्य पहने !!

जो आपको सर उठाकर जीने की राह दिखायेगा।।
 कभी शर्मिंदगी का एहसास नहीं होने देगा।
एक बात अौर सिर्फ़ फिल्मों मे ही अाशिक 2-3 साल मे करोड़पति बन जाते हैं ।
असल जिन्दगी मे 2-3 साल मे ज्यादा कुछ नहीं बदलता बस पुरानी Passion pro से नयी Glamour तक ही बदलाव हो पाता हैं ।

*Pls use Helmet*

*वायु सेना यातायात सुरक्षा सप्ताह*

😜😂😂😂😂
बॉयफ्रेंड को हेलमेट की कीमत का एहसास हुआ। Boyfriend feel the important of helmet बॉयफ्रेंड को हेलमेट की कीमत का एहसास हुआ। Boyfriend feel the important of helmet Reviewed by Shyam Dubey on July 31, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.