True Love story of Army officer Dhoundiyal and Nikita in hindi ❤❤
Shyam Dubey
January 01, 2020
Friends ye real kahani Major VS Dhoundiyal aur unki wife Nikita ki true love story hai. But, this is the best love story in Hindi jo aaj padhne wale hai.
प्यार को परिभाषित करने के लिए कोई भाषा की ज़रूरत नहीं। आजकल सच्चा प्यार बहुत कम देखने को मिलता है लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि दो लोगों के बीच कभी सच्चा प्यार नहीं हो सकता. हम आपके लिए लाये है एक true love story in hindi जो पढ़ कर आपका प्यार में तो विश्वास बढ़ेगा ही साथ ही आपकी आँखों में आंसू भी आ जाएंगे. जी हाँ, ऐसा ही होता है सच्चा प्यार.
हम जिस best love story in Hindi की बात कर रहे है वो है नितिका कॉल और मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल। इस लव स्टोरी को शुरू करने से पहले आपको बता दे कि 15 फरवरी को मेजर विभूति एक बम धमाके में शहीद हो गये थे.
निकिता की शादी मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल से अभी 10 महीने पहले ही हुयी थी. और निकिता अपने पति का इंतज़ार कर रही थी ताकि वे दोनों अपनी शादी की पहली सालगिरह इकट्ठे मना सके, लेकिन ये हो न सका.
Best Love Story in Hindi
निकिता ने बताया कि उनके पति मेजर ढौंडियाल ने वादा किया था कि वे शादी की पहली सालगिरह पर ज़रूर आएंगे लेकिन वे कभी सोच भी नहीं सकती थी कि वे तिरंगे में लिपटे हुए घर वापिस आएंगे. मेजर एक बम को डिफ्यूज करते वक़्त शहीद हुए थे.
जब शहीद मेजर का पार्थिव शरीर घर आया तो निकिता को विश्वास करना भी मुश्किल हो रहा था लेकिन वे एक फौजी की पत्नी थी न इसलिए अपने आप को संभाला. जब उन्होंने अपने पति के शरीर को देखा तो पता है क्या कहा, उन्होंने कहा:
Best Love Story in Hindi
” तुमने मुझे कहा था कि मैं तुम्हे सबसे ज़्यादा प्यार करता हूँ, लेकिन सच तो ये है कि तुम इस धरती माँ, अपने देश से सबसे ज़्यादा प्यार करते थे. हम सब, पूरा परिवार तुमसे बहुत प्यार करते है और करते रहेंगे। तुम्हारा प्यार सबसे अलग है, क्यूंकि तुमने अपनी जान उन लोगों के लिए दी जिन्हे तुम कभी मिले ही नहीं लेकिन फिर भी तुमने उनके लिए अपने परिवार की परवाह नहीं की. तुम बहुत बहादुर थे. तुम्हारे जैसा पति पा कर मैं अपने आप को बहुत खुशनसीब समझती हूँ. मैं मरते दम तक तुमसे प्यार करती रहूंगी”
Best Love Story in Hindi
ये थे मेजर की पत्नी निकिता के शब्द जब उन्होंने अपने पति का पार्थिव शरीर देखा. इसके बाद निकिता ने मेजर के शरीर के ऊपर से ज़रा सा कफ़न हटाया और उनके माथे को चूम कर कहा ” I Love You”
अब मेरे पास इस प्यार को बयां करने के लिए शब्द कम पड़ रहे है और मैं थोड़ा इमोशनल भी हो रहा हु. सही मायने में ये है सबसे सच्चा प्रेम। असल में ये है दुनिया की सबसे best love story.
Credit - Aaisha Mukharji
Type - Love Story ❤
अगर आपके पास भी ऐसे ही कोई स्टोरी है तो आप इस ब्लॉग पर पब्लिश कर सकते हैं Guest Post पर क्लिक करके आप हमें अपनी स्टोरी भेज सकते हैं
True Love story of Army officer Dhoundiyal and Nikita in hindi ❤❤
Reviewed by Shyam Dubey
on
January 01, 2020
Rating: