Results for Heart Broken Sad Stories

Ja Bemaut Mar l जा बेमौत मर....... Sad Shayari

June 06, 2021



Dard Ne Dil Se Baat Karke Kaha,
Ja Bemaut Mar Ab Wo Tera Na Rha


दर्द ने दिल से बात करके कहा,
जा बेमौत मर अब वो तेरा न रहा 




Credit: Sonam
Type: Sad Shayri



If you have something to post on this blog. Click on guest post to send us.


Tag :- 2 line shayari, shayari, sad shayari, love shayari, dard bhari shayari, love shayari, pyaar shayari, boyfriend girlfriend shayari, bewafa shayari, dukh shayari, heart broken shayari, mehfooz shayari, unlimited shayari, 2 line sad shayari, top shayari, dil lagi shayari, dil shayari, shayari, myjokesadda, awesome shayari, loveable shayari, shayari in hindi


Keep sharing, keep visiting and keep loving ❤️💓
Ja Bemaut Mar l जा बेमौत मर....... Sad Shayari Ja Bemaut Mar l जा बेमौत मर....... Sad Shayari Reviewed by Shyam Dubey on June 06, 2021 Rating: 5

किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं होती......... Sad Shayari

May 15, 2021


kisi ko n paane se jindgi khatm nahin hoti
lekin kisi ko paakar kho dene se kuchh baaki bhi nahin rahtaa











किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं होती लेकिन किसी को पाकर खो देने से कुछ बाकी भी नहीं रहता|





Credit: Sonam
Type: Sad Shayri



If you have something to post on this blog. Click on guest post to send us.


Tag :- 2 line shayari, shayari, sad shayari, love shayari, dard bhari shayari, love shayari, pyaar shayari, boyfriend girlfriend shayari, bewafa shayari, dukh shayari, heart broken shayari, mehfooz shayari, unlimited shayari, 2 line sad shayari, top shayari, dil lagi shayari, dil shayari, shayari, myjokesadda, awesome shayari, loveable shayari, shayari in hindi


Keep sharing, keep visiting and keep loving ❤️💓
किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं होती......... Sad Shayari किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं होती......... Sad Shayari Reviewed by Shyam Dubey on May 15, 2021 Rating: 5

उसको क्या सज़ा दूं.............

May 13, 2021


Usko Kya Saza Doon,
Jisne Mohabbat Mein Hamaara Dil Tod Diya,
Gunaah To Hamne Kiya,
Jo Uski Baato Ko Mohabbat Ka Rang De Diya.










उसको क्या सज़ा दूं,
जिसने मोहब्बत में हमारा दिल तोड़ दिया,
गुनाह तो हमने किया,
जो उसकी बातो को मोहब्बत का रंग दे दिया।





Credit: Sonam
Type: Sad Shayri



If you have something to post on this blog. Click on guest post to send us.


Tag :- 2 line shayari, shayari, sad shayari, love shayari, dard bhari shayari, love shayari, pyaar shayari, boyfriend girlfriend shayari, bewafa shayari, dukh shayari, heart broken shayari, mehfooz shayari, unlimited shayari, 2 line sad shayari, top shayari, dil lagi shayari, dil shayari, shayari, myjokesadda, awesome shayari, loveable shayari, shayari in hindi


Keep sharing, keep visiting and keep loving ❤️💓
उसको क्या सज़ा दूं............. उसको क्या सज़ा दूं............. Reviewed by Shyam Dubey on May 13, 2021 Rating: 5

लगे हैं इलज़ाम दिल पे जो मुझको रुलाते हैं............

May 13, 2021


Lage Hain Ilzaam Dil Pe Jo Mujhko Rulate Hain,
Kisi Ki Berukhi Aur Kisi Aur Ko Satate Hain,
Dil Tod Ke Mera Wo Badi Asani Se Keh Gaye Alvida,
Lekin Halaat Mujhe Bewafa Thehraate Hai.






लगे हैं इलज़ाम दिल पे जो मुझको रुलाते हैं,
किसी की बेरुखी और किसी और को सताते हैं,
दिल तोड़ के मेरा वो बड़ी आसानी से कह गए अलविदा,
लेकिन हालात मुझे बेवफा ठहराते है।





Credit: Sonam
Type: Sad Shayri



If you have something to post on this blog. Click on guest post to send us.


Tag :- 2 line shayari, shayari, sad shayari, love shayari, dard bhari shayari, love shayari, pyaar shayari, boyfriend girlfriend shayari, bewafa shayari, dukh shayari, heart broken shayari, mehfooz shayari, unlimited shayari, 2 line sad shayari, top shayari, dil lagi shayari, dil shayari, shayari, myjokesadda, awesome shayari, loveable shayari, shayari in hindi


Keep sharing, keep visiting and keep loving ❤️💓
लगे हैं इलज़ाम दिल पे जो मुझको रुलाते हैं............ लगे हैं इलज़ाम दिल पे जो मुझको रुलाते हैं............ Reviewed by Shyam Dubey on May 13, 2021 Rating: 5

एक बार एक लड़का था ! जो एक लड़की को अपनी जान से भी ज्यादा...........

May 12, 2021



एक बार एक लड़का था ! जो एक लड़की को अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करता था ! उसके परिवार वालों ने भी उसका कभी साथ नहीं दिया ,फिर भी वो उस लड़की को प्यार करता रहा लेकिन लड़की कुछ देख नहीं सकती थी मतलब अंधी थी 
लड़की हमेशा लड़के से कहती रहती थी की तुम मुझे इतना प्यार क्यूँ करते हो ! मैं तुम्हारे किसी काम नहीं आ सकती मैं तुम्हें वो प्यार नहीं दे सकती जो कोई और देगा | लेकिन वो लड़का उसे हमेशा दिलाशा देता रहता कि तुम ठीक हो जोओगी l तुम्हीं मेरा पहला प्यार हो और रहोगी फिर कुछ साल ये सिलसिला चलता रहता हैl लड़का अपने पैसे से लड़की का ऑपरेशन करवाता है लड़की ऑपरेशन के बाद वह सब कुछ देख सब सकती थी लेकिन उससे पता चलता है की लड़का भी अँधा था तब लड़की कहती है कि मैं तुमसे प्यार नहीं कर सकतीं. तुम तो अंधे हो और मैं किसी अंधे आदमी को अपना जीवन साथी नहीं चुन सकती. तुम्हारे साथ मेरा कोई future नहीं है तब लड़का मुस्कुराता है और जाने लगता है और उसके आखिरी बोल होते है मेरी आंखों का ख्याल रखना (take care of my eyes. this is a real love).



Credit: Sonam
Type: Sad Shayri



If you have something to post on this blog. Click on guest post to send us.


Tag :- 2 line shayari, shayari, sad shayari, love shayari, dard bhari shayari, love shayari, pyaar shayari, boyfriend girlfriend shayari, bewafa shayari, dukh shayari, heart broken shayari, mehfooz shayari, unlimited shayari, 2 line sad shayari, top shayari, dil lagi shayari, dil shayari, shayari, myjokesadda, awesome shayari, loveable shayari, shayari in hindi


Keep sharing, keep visiting and keep loving ❤️💓
एक बार एक लड़का था ! जो एक लड़की को अपनी जान से भी ज्यादा........... एक बार एक लड़का था ! जो एक लड़की को अपनी जान से भी ज्यादा........... Reviewed by Shyam Dubey on May 12, 2021 Rating: 5

बहुत ही दिल को छू लेने वाली दुख भरी कहानी... Sad story in hindi

July 28, 2020
हैलो फ्रेंड्स, मेरा नाम पल्लवी है। आज मैं अपनी सहेली दीपाली की स्टोरी आपके साथ शेयर कर रही हूं। दीपाली मेरी पड़ोसी है और वह मेरी अच्छी फ्रेंड है। पर पिछले एक साल से वह बहुत परेशान है। और उसकी परेशानी की वजह है एक लड़का। लड़का, जिसे वह टूट कर प्यार करती है, लड़का जिसके लिए वह कुछ भी कर सकती है। उस लड़के का नाम है सोमेश, सोमेश चक्रवर्ती।


आइये आपको शुरू से बताती हूं। सोमेश और दीपाली कोचिंग में साथ ही पढ़ते थे। सोमेश उसके बैच का सबसे हैंडसम लड़का माना जाता था। लड़कियां उसके लिए दिवानी रहती थीं। पर दीपाली ने कभी इस ओर ध्यान नहीं दिया। वह बस अपने काम से काम रखती थी।

लेकिन एक दिन दीपाली शॉक्ड रह गयी। उसने देखा कि सोमेश की नज़रें उसपर टिकी हुई हैं। पहले तो उसे यह कोई वहम लगा, लेकिन फिर जब कई बार ऐसा हुआ, तो उसे यकीन करना ही पड़ा। शुरू-शुरू में उसे यह सब अजीब सा लगा, लेकिन फिर धीरे-धीरे उसे अच्छा लगने लगा। उस दिन से दीपाली की जिंदगी ही बदल गयी। वह अपने आप पर पहले से ज्यादा ध्यान देने लगी, हमेशा सज-संवर कर रहने लगी।

एक दिन की बात है। दीपाली कोचिंग से घर लौट रही थी। तभी पीछे से सोमेश आ गया। उसने अपनी बाइक दीपाली के पास रोक दी और बोला, ''आआे दीपाली, तुम्हें घर छोड़ दूं।''

दीपाली उसे मना नहीं कर पायी। वह बाइक पर पीछे बैठ गयी। सोमेश ने बाइक को पहले गेयर में डाला और धीरे से बोला, ''दीपाली, मैं तुमसे कुछ बात करना चाहता हूं।''

''क्या?" दीपाली ने लरजते होठों से पूछा।

''ऐसे नहीं, आओ किसी रेस्टोरेंट में बैठते हैं।''

दीपाली की सहमति पाकर सोमेश उसे पास के रेस्टोरेंट में ले गया। वहां पर उसने दीपाली से अपने प्यार का इज़हार किया। दीपाली मन ही मन सोमेश को चाहने लगी थी। वह उसे मना नहीं कर सकी। और इस तरह दोनों प्यार की पटरी पर तेजी से दौड़ने लगे।

लेकिन थोड़े ही दिन बीते थे कि सोमेश अचानक गायब हो गया। उसने न सिर्फ कोचिंग आना बंद कर दिया, वरन दीपाली का फोन भी उठाना बंद कर दिया। दीपाली उसके व्यवहार से सन्न रह गयी। उसने साेमेश को सैंकड़ो वाट्सअप किये, पचासों कॉल की, पर न तो सोमेश वापस लोटा, और न ही उसने वाट्सअप या कॉल का जवाब ही दिया।

दीपाली एकदम पागल सी हो गयी। न अब उसका मन पढ़ाई में लगता और न ही किसी और चीज़ में। न तो वह रात में ठीक से सो पाती और न ही ठीक से खा-पी पाती। बस हर समय वह सोमेश को याद किया करती और रोती रहती।

एक दिन की बात है। दीपाली अपनी मां के साथ मंदिर जा रही थी। तभी रास्ते में उसे साेमेश दिखा। सोमेश की नज़र भी दीपाली पर पड़ी, पर वह उससे अनजान बनता हुआ एक गली में चला गया। दीपाली का मन हुआ कि वह भाग कर जाए और सोमेश को पकड़ कर झकझोर दे। पर मां की वजह से वह जब्त कर गयी। पूजा से लौटने के बाद दीपाली ने शाम को मोबाइल रिचार्ज कराने का बहाना किया और उसी गली में जा पहुंची, जिसमें सोमेश गया था।

संयोग से सोमेश सामने से आता हुआ मिल गया। वह दीपाली को देख कर दंग रह गया। वह उसे लेकर एक दोस्त के मकान में चला गया और माफी मांगने लगा। दीपाली ने उसकी बातों पर यकीन कर लिया। और इस तरह दीपाली की जिंदगी में फिर से बहार आ गयी।
लेकिन अभी ज्यादा दिन नहीं बीते थे कि सोमेश एक बार फिर गायब हो गया। इस बार उसका फोन ऑफ जा रहा था और उसके मां-बाप भी मंदिर के पास वाला मकान खाली करके जा चुके थे। इस बार दीपाली बुरी तरह से टूट गयी। उसने सभी से मिलना-जुलना बंद कर दिया और दिन भर अकेली पड़ी-पड़ी रोती रहती।

मुझसे दीपाली की हालत देखी नहीं गयी। मैंने सोमेश के बारे में पता करने का निश्चय किया। मैंने काफी दौड़-भाग की, और अंत में मुझे इस काम में कामयाबी भी मिली। पर सोमेश के बारे में जो कुछ पता चला, उसे सुन कर मैं शॉक्ड रह गयी। दरअसल सोमेश किसी अपराधी गिरोह से जुड़ा हुआ था और उसने दीपाली को जानबूझ को अंधेरे में रखा हुआ था। मुझे यह भी पता चला कि दीपाली की तरह ही साेमेश के कई लड़कियों से सम्बंध थे। और वह उन्हें सिर्फ टाइमपास का ज़रिया माना करता था।
मैंने कई बार सोचा कि दीपाली को यह सच बता दूं। पर हर बार एक अनजाने डर ने मुझे रोक लिया। क्या पता इस सच को दीपाली बर्दाश्त न कर पाए और कोई ऐसा कदम उठा ले, जिसके लिए मुझे जिंदगी भर पछताना पड़े।

फ्रेंड्स, मैं दीपाली से तो सच नहीं कह पाई, पर आपसे कह रही हूं। अगर आप अपने आसपास देखें, तो आपको तमाम ऐसी दीपालियां मिल जाएंगीं, जो बिना कुछ सोचे-समझे लड़कों की बातों पर यकीन कर लेती हैं और फिर अपनी जिंदगी बर्बाद कर लेती हैं।

अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा हो, कोई लड़का आपसे अपने प्यार का इज़हार कर रहा हो, तो यूं ही उसकी बातों में न बह जाएं। पहले उसके बारे में पता कर लें, उसकी सामाजिक स्थिति और इतिहास-भूगोल पता कर लें। वर्ना कहीं ऐसा न हो जाए कि एक दिन आप भी खुद को दीपाली की हालत में पाएं, और तब शायद आप अपने आपको माफ भी न कर पाएं।

फ्रेंड्स, अगर यह स्टोरी आपके दिल को छू जाए, तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करें, क्या पता आपकी वजह से किसी दीपाली की जिंदगी बिखरने से बच जाए...

गुड बॉय, टेक केयर!

keywords: A Very Heart Touching Sad Hindi love story, I miss him, Heart Touching Hindi love story, Ek CHoti Si Love Story Heart Touching, Emotinal Heart Touching Sad Love Story In Hindi, Very Heart Touching Love Story In Hindi, Real Sad Love Story in Hindi, Heart Touching True Love Story, Real Very Sad Love Story in Hindi, Really Heart Touching Hindi Love Story, Very Very Heart Touching Short Hindi Love Story, लव स्टोरी इन हिंदी, लव स्टोरी की कहानी, लव स्टोरी इन हिंदी हार्ट टचिंग, लव स्टोरी बुक, लव स्टोरी इन हिंदी लैंग्वेज, लव स्टोरी इन हिंदी रियल एंड सैड सच्ची, 
बहुत ही दिल को छू लेने वाली दुख भरी कहानी... Sad story in hindi  बहुत ही दिल को छू लेने वाली दुख भरी कहानी... Sad story in hindi Reviewed by Shyam Dubey on July 28, 2020 Rating: 5

दीपाली और सोमेश की heart touching sad story..... Myjokesadda

February 17, 2020
हैलो फ्रेंड्स, मेरा नाम पल्लवी है। आज मैं अपनी सहेली दीपाली की स्टोरी आपके साथ शेयर कर रही हूं। दीपाली मेरी पड़ोसी है और वह मेरी अच्छी फ्रेंड है। पर पिछले एक साल से वह बहुत परेशान है। और उसकी परेशानी की वजह है एक लड़का। लड़का, जिसे वह टूट कर प्यार करती है, लड़का जिसके लिए वह कुछ भी कर सकती है। उस लड़के का नाम है सोमेश, सोमेश चक्रवर्ती।



आइये आपको शुरू से बताती हूं। सोमेश और दीपाली कोचिंग में साथ ही पढ़ते थे। सोमेश उसके बैच का सबसे हैंडसम लड़का माना जाता था। लड़कियां उसके लिए दिवानी रहती थीं। पर दीपाली ने कभी इस ओर ध्यान नहीं दिया। वह बस अपने काम से काम रखती थी।

लेकिन एक दिन दीपाली शॉक्ड रह गयी। उसने देखा कि सोमेश की नज़रें उसपर टिकी हुई हैं। पहले तो उसे यह कोई वहम लगा, लेकिन फिर जब कई बार ऐसा हुआ, तो उसे यकीन करना ही पड़ा। शुरू-शुरू में उसे यह सब अजीब सा लगा, लेकिन फिर धीरे-धीरे उसे अच्छा लगने लगा। उस दिन से दीपाली की जिंदगी ही बदल गयी। वह अपने आप पर पहले से ज्यादा ध्यान देने लगी, हमेशा सज-संवर कर रहने लगी।

एक दिन की बात है। दीपाली कोचिंग से घर लौट रही थी। तभी पीछे से सोमेश आ गया। उसने अपनी बाइक दीपाली के पास रोक दी और बोला, ''आआे दीपाली, तुम्हें घर छोड़ दूं।''

दीपाली उसे मना नहीं कर पायी। वह बाइक पर पीछे बैठ गयी। सोमेश ने बाइक को पहले गेयर में डाला और धीरे से बोला, ''दीपाली, मैं तुमसे कुछ बात करना चाहता हूं।''

''क्या?" दीपाली ने लरजते होठों से पूछा।

'ऐसे नहीं, आओ किसी रेस्टोरेंट में बैठते हैं।''

दीपाली की सहमति पाकर सोमेश उसे पास के रेस्टोरेंट में ले गया। वहां पर उसने दीपाली से अपने प्यार का इज़हार किया। दीपाली मन ही मन सोमेश को चाहने लगी थी। वह उसे मना नहीं कर सकी। और इस तरह दोनों प्यार की पटरी पर तेजी से दौड़ने लगे।

लेकिन थोड़े ही दिन बीते थे कि सोमेश अचानक गायब हो गया। उसने न सिर्फ कोचिंग आना बंद कर दिया, वरन दीपाली का फोन भी उठाना बंद कर दिया। दीपाली उसके व्यवहार से सन्न रह गयी। उसने साेमेश को सैंकड़ो वाट्सअप किये, पचासों कॉल की, पर न तो सोमेश वापस लोटा, और न ही उसने वाट्सअप या कॉल का जवाब ही दिया।

दीपाली एकदम पागल सी हो गयी। न अब उसका मन पढ़ाई में लगता और न ही किसी और चीज़ में। न तो वह रात में ठीक से सो पाती और न ही ठीक से खा-पी पाती। बस हर समय वह सोमेश को याद किया करती और रोती रहती।

एक दिन की बात है। दीपाली अपनी मां के साथ मंदिर जा रही थी। तभी रास्ते में उसे साेमेश दिखा। सोमेश की नज़र भी दीपाली पर पड़ी, पर वह उससे अनजान बनता हुआ एक गली में चला गया। दीपाली का मन हुआ कि वह भाग कर जाए और सोमेश को पकड़ कर झकझोर दे। पर मां की वजह से वह जब्त कर गयी। पूजा से लौटने के बाद दीपाली ने शाम को मोबाइल रिचार्ज कराने का बहाना किया और उसी गली में जा पहुंची, जिसमें सोमेश गया था।

संयोग से सोमेश सामने से आता हुआ मिल गया। वह दीपाली को देख कर दंग रह गया। वह उसे लेकर एक दोस्त के मकान में चला गया और माफी मांगने लगा। दीपाली ने उसकी बातों पर यकीन कर लिया। और इस तरह दीपाली की जिंदगी में फिर से बहार आ गयी।
दीपाली और सोमेश की heart touching sad story..... Myjokesadda  दीपाली और सोमेश की heart touching sad story.....  Myjokesadda Reviewed by Shyam Dubey on February 17, 2020 Rating: 5

दर्द भरी कहानी एक लड़की की।..... Sad Story

February 13, 2020
एक लड़की थी। बहुत ही खूबसूरत। जितनी वह सुंदर थी, उतनी ही ईमानदार। न किसी से झूठ बोलना, न किसी से फालतू की बातें करना।बसअपने कामसे काम रखना।”उसी क्लास में एक लड़का था। वह मन ही मन उससे बहुत प्यार करता था। लड़का अक्सर उसके छोटे-मोटे काम कर दिया करता था।बदले में जब लड़की मुस्करा कर थैंक्यू कहती थी, तो लड़के कीखुशी की सीमा नहीं रहती थी।एक बार की बात है। दोनों लोग साथ-साथ घर जारहे थे। तभी जोरदार बारिश होने लगी। दोनों को एकपेड़ के नीचे रुकना पडा पेड़ बहुत छोटा था,बारीस की बुन्दे छन-छनकर उससे नीचे आ रही थीं। ऐसे में बारिश से बचने के लिए दोनों एक दूसरे के बेहद करीबआ गये।लड़की को इतने करीब पाकर लड़का अपने जज्बातों पर काबू न रख सका। उसकेलड़की कोप्रजोज कर दिया।



लड़की भी मन ही मनउसको चाहती थी।इसलिए वह भी राजी हो गयी। औरइस तरहदोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा। एक बार की बात है लड़की उसी पेड़ ने नीचे लड़केका इंतजार कर रही थी। लड़का बहुत देर सेआया।उसे देखकर लड़की नाराजगी से बोली,’तुम इतनीदेर से क्यों आए? मेरी तो जान ही निकलगयी थी।’यह सुनकर लडका बोला, ‘जानेमन, मैं तुमसेदूरकहां गया था, मैं तो तुम्हारे दिल में हीरहता हूं।तुम्हें यकीन न हो तो अपने दिन से पूछ लो।’लड़केकी इस प्यारी सी बात को सुनकर लङकी अपना सारा गुस्सा भुल गयी और वह दौड़ कर लड़के सेलिपट गयी।एक दिन दोनों लोग उसी पेड़ के नीचे बैठेबातें कररहे थें। लड़की पेड़ के सहारे बैठी थी और लड़का उसकी गोद में सर रख कर लेटा हुआ था।तभी लड़की बोली, ”जानू, अब तुम्हारी जुदाई मुझसे बर्दाश्त नहीं होती।
तुम्हारे बिना एकपल भी मुझे 100 साल के बराबर लगता है। तुम मुझसे शादी कर लो, नहीं तो मैं मर जाऊंगी।”लडके ने झट से लड़की के मुंह पर अपना हाथ रख दिया और बोला, ”मेरी जान, ऐसी बातमत कियाकरो, अगर तुम्हें कुछ हो गया, तो मैं कैसे  जिंदा रहूंगा।” फिर वह कुछ सोचता हुआ बोला,”तुमचिंता मत करो, मैं जल्द ही अपने घर वालों से बातकरूंगा।”धीरे-धीरे काफी समय बीत गया। एक दिन की बातहै। दोनों लोग उसी पेड़ के नीचे बैठे हुए थे।उससमय लड़के का चेहरा उतरा हुआ था। लड़की के पूछने पर वह रूआंसा होकर बोला, ”जान,मैंने अपनेघर वालों को बहुत समझाया, पर वे हमारी शादी केलिए तैयार नहीं हैं।
उन्होंने मेरी शादी कहीं और पक्की कर दी है”यह सुन कर लड़की का कलेजा फट पड़ा।उसका मन हुआ कि वह जोर-जोर से रोए” लेकिन उसने अपने जज्बात पर काबू पा लिये औरबोली, ”मैंने तुमसे सच्चा प्यार किया है, मैं तुम्हें कभी भुला नहीं सकती।””प्लीज मुझे माफ कर देना..!” लड़का धीरेसे बाेला,वैसे अगर तुम चाहो, तोअब से हम एक अच्छे दोस्त रह सकते हैं।”लडकी यह सुन कर ज़ो-ज़ोर से रोने लगी”लड़के ने उसे समझाया और फिर दोनों लोग रोते हुए अपने-अपने घर चले गये।देखते ही देखते लड़के की शादी का दिन आगया।लड़के को यकीन था कि उसकी शादी में उसकी दोस्त जरूर आएगी। पर ऐसा नहीं हुआ।
हां,लड़की का भेजा हुआ एक गिफ्ट पैक उसे ज़रूरमिला।लड़के ने कांपते हांथों से उसे खोला। उसे देखते हीवह बेहोश हो गया।गिफ्ट पैक में और कुछ नहीं खून से लथपथलड़कीका दिल रखा हुआ था। और साथ ही में थी एकचिट्ठी, जिसमें लिखा हुआ था- अरेपागल, अपनादिल तो लेते जा वरना अपनी पत्नी को क्या देगा दोस्तो हमारी जिन्दगी का सबसे खुबसुरत एहसास प्यार ही है जो हमको आपको हर किसी को होता है पर क्या हम उसकोअपना पाते हैं कभी हम गलत तो कभी साथी गलत दोनो सही तो घरवाले गलत पर क्या प्यार गलत होता है नही”तो”मित्रों प्यार करो लेकिन खिलवाङ मत करो |

अगर आप लोगो को पोस्ट अच्छा लगा हो तो जरूर शेयर करे ।।
दर्द भरी कहानी एक लड़की की।..... Sad Story दर्द भरी कहानी एक लड़की की।..... Sad Story Reviewed by Shyam Dubey on February 13, 2020 Rating: 5

Rajesh aur Arushi ki heart broken sad story

January 04, 2020


मेरा नाम राजेश प्रजापति है और ये मेरी sad breakup story in hindi है जो मैं आप सबको सुनाने जा रहा हूँ. मैं देखने में ज़्यादा हैंडसम तो नहीं लेकिन एक लडकी थी जिसका नाम आरुषि था जिससे मैं बहुत प्यार करता था और शायद वो भी मुझसे प्यार करती थी..शायद !
ये बात है सितम्बर 2018 के वक़्त की जब मेरी और आरुषि की बाते बहुत कम होने लगी थी. मैंने आरुषि को कई बार पुछा था कि आजकल क्यों तुम मुझसे बात कम करती हो, कोई प्रॉब्लम है क्या…  कोई परेशान कर रहा है क्या …लेकिन आरुषि ने मुझे कुछ नहीं बताया.
Breakup Story in Hindi
फिर एक दिन रात को 11:30  मुझे आरुषि की याद आ रही थी और मैंने सोचा क्यों ना उससे बात कर लू. जब फ़ोन किया तो उसका फ़ोन बिजी था. मुझे बड़ी हैरानी हुई कि इस समय उसका फ़ोन बिजी क्यों है. मैंने 2 – 3 बार try किया लेकिन फिर भी बिजी था. थोड़ी देर बाद आरुषि का फ़ोन आ गया और उसने कहा कि उसकी फ्रेंड नेहा का फ़ोन था और वो कल की कॉलेज असाइनमेंट के बारे में पूछ रही थी.
Breakup Story in Hindi
मुझे थोड़ा शक हो चूका था कि आरुषि किसी और से बात कर रही थी.
इसी तरह एक महीना बीत गया और उस एक महीने में आरुषि मुझसे बहुत कम बाते करने लगी थी. ये बात अब मुझे खटकने लगी थी. एक दिन मैं मार्किट में कुछ लेने के लिए गया था तो मैंने देखा कि आरुषि एक लड़के के साथ रेस्टोरेंट में बैठी हुई है. मेरा शक यकीन में बदल गया लेकिन मैंने उस समय आरुषि को कुछ नहीं कहा, मैंने वहा से चुपके से निकल गया.
Breakup Story in Hindi
घर आ कर मैंने बहुत सोचा कि कही ये मेरा प्यार एक तरफ़ा तो नहीं. मैं बहुत उदास था क्यूंकि उस दिन मैं बहुत अकेला महसूस कर रहा था. अगले ही दिन मैंने आरुषि को फ़ोन किया और उसे मिलने के लिए बुलाया. मैं अंदर ही अंदर जानता था कि ये शायद मेरी आरुषि के साथ आखरी मुलाकात होगी, उस दिन मैं बहुत इमोशनल था.
मैं आरुषि को मिला…उसका हाथ पकड़ा और मैंने वो कहा जो मैंने कभी सोचा भी नहीं था.
Breakup Story in Hindi
मैंने आरुषि को कहा “आरुषि..मैंने तुम्हे बहुत प्यार किया था, मेरा वक़्त, मेरा दिल, मेरी फीलिंग्स सब तुम्हारे लिए थी लेकिन तुम शायद बदल गयी हो और इसमें कोई बुराई नहीं, वक़्त के साथ हर इंसान बदल जाता है लेकिन कम से कम मुझसे एक बार बात तो कर के देखि होती. खैर मुझे पता है कि तुम्हारा अफेयर किसी और के साथ भी है और इसीलिए मैं चाहता हू कि तुम मेरे इस बंधन से आज़ाद हो जाओ. मैं नहीं चाहता कि तुम मेरा दिल टूटने के डर से मुझे कुछ ना कह पाओ, इसीलिए आज मैं तुमसे कहने आया हूँ. आरुषि..आज के बाद मैं तुम्हे कभी नहीं मिलूंगा और हाँ…मैं तुम्हे तुम्हारी ज़िन्दगी के लिए शुभकामनाये देता हूँ और चाहता हूँ कि तुम ज़िन्दगी में हमेशा खुश रहो. “
Breakup Story in Hindi
आरुषि बिना कुछ बोले मेरी बाते सुन रही थी, शायद उसे भी पता था कि मुझे उसके अफेयर के बारे में पता चल चूका है. उसकी आँखे नम भी थी लेकिन अब मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता था.
ब्रेक अप के बाद मैंने क्या सीखा:
उस दिन मैंने सीखा कि जो तुम्हारी ख़ामोशी नहीं सुन सकता वो तुम्हारे लफ्ज़ भी कभी नहीं सुन सकता.
कभी किसी को इतना प्यार मत करो कि वो तुम्हारी ज़िन्दगी बन जाए. उसके जाने के बाद जीना बहुत मुश्किल हो जाता है.
Breakup Story in Hindi
प्यार ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार होता है और इसलिए बड़ी सावधानी से अपना लाइफ पार्टनर चुनिए. गलत लाइफ पार्टनर चुनने से आपके इमोशंस और फीलिंग्स का ही हनन होगा.
इस दुनिया में माँ बाप से ज़्यादा कोई तुम्हे प्यार नहीं कर सकता. वो चाहे तुम्हे डांटते हो लेकिन हमेशा तुम्हारा भला ही चाहते है.
कभी किसी के साथ टाइम पास के लिए अफेयर मत करो. दुसरो के इमोशंस और फीलिंग्स के साथ खेलने का तुम्हे कोई हक नहीं.
लोग वादे तो करते है लेकिन तोड़ भी बड़ी आसानी से देते है, जब दिल टूटता है तो संभालना बड़ा मुश्किल लगता है. ऐसा लगता है कि ज़िन्दगी रोज़ मौत दे रही है.         
Friends ye thi meri breakup story in Hindi. Aapko kaisi lagi aur aap kya sochte hai mujhe comments me zarur bataye.     
Rajesh aur Arushi ki heart broken sad story Rajesh aur Arushi ki heart broken sad story Reviewed by Shyam Dubey on January 04, 2020 Rating: 5

Rupesh aur Tanu ...Ye pyaar hai koi khel nahi... Sad story in hindi

January 03, 2020
दोस्तों ये Real Love Story in Hindi मेरे बेस्ट फ्रेंड की है. चूँकि मेरा दोस्त अपने बारे में मुझे सब कुछ बताता था, उसकी इज़ाज़त लेकर ही मैं ये लव कहानी इस वेबसाइट पर पब्लिश करने जा रहा हूँ. मेरे दोस्त का नाम रुपेश है और उसकी गर्लफ्रेंड का नाम तनु. दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे, तनु का तो मुझे पता नहीं लेकिन रुपेश उस लड़की को बहुत प्यार करता है. एक दिन तनु और रुपेश फ़ोन पर बात कर रहे थे कि तनु ने कुछ ऐसा कहा जिसकी उम्मीद रुपेश को कभी नहीं थी.
Real Love story in hindi
तनु: रुपेश…मुझे तुमसे कुछ बात करनी है… लेकिन कसम खाओ कि तुम बुरा नहीं मानोगे.
रुपेश: अरे तनु…मैं तुम्हारी बात का कभी बुरा मान सकता हूँ क्या?? बताओ क्या हुआ
तनु: रुपेश…मुझे लगता है कि अब हमें अलग हो जाना चाहिए, हमारा रिलेशनशिप ठीक नहीं चल रहा और वैसे भी तुम दूसरी caste से हो, पता नहीं हमारे घरवाले मानेंगे भी या नहीं. हमें अब अलग हो जाना चाहिए.
Real Love Story in Hindi
रुपेश को लगा कि तनु मज़ाक कर रही है…
रुपेश: ठीक है, अगर तुम्हे लगता है कि हमें अलग हो जाना चाहिए तो तुम ठीक ही समझती होंगी.
तनु: रुपेश….. मैं सीरियस हूँ, मुझे इस रिलेशनशिप से ब्रेकअप करना है क्यूंकि मैं विक्रांत को पसंद करने लगी हूँ और वो भी मुझे पसंद करता है. और वैसे भी वो सेटल है और मेरे घरवाले इस रिश्ते के लिए मान जाएंगे.
रुपेश 2 मिनट के लिए खामोश हो जाता है, उसे ये सुन कर धक्का लगता है.
रुपेश: तनु….क्या तुम सच बोल रही हो?
तनु: हां रुपेश
रुपेश: क्या विक्रांत तुम्हे मुझसे भी ज़्यादा प्यार करता है?
तनु: हां.. वो मुझे बहुत प्यार करता है.
रुपेश: ठीक है तनु, मैं भी यही चाहता हूँ कि तुम जहाँ भी रहो खुश रहो. तुम्हे ज़िन्दगी में कभी भी मेरी ज़रूरत हो तो मुझे बेझिझक फ़ोन कर लेना.
Real Love Story in Hindi
तनु फ़ोन काट देती है और साथ ही रुपेश को फेसबुक और WhatsApp पर भी ब्लॉक कर देती है. तनु ने तो बड़ी आसानी से ब्रेकअप कर लिया लेकिन अंदर ही अंदर रुपेश जानता था कि इस सदमे से निकलना बहुत मुश्किल होगा.
रुपेश इस ब्रेकअप को बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसकी भूख प्यास जैसे ख़त्म हो गयी. रुपेश कमज़ोर हो गया लेकिन उसके दोस्तों ने बड़ी मुश्किल से उसे संभाला और समझाया।
ब्रेकअप के दो महीने तक रुपेश रोता बिलखता रहा लेकिन कुछ समय बाद रुपेश ने अपने हालत से समझौता कर लिया. वो जनता था कि ऐसे पूरी ज़िन्दगी नहीं जी सकता इसलिए अब उसने वो सब करना शुरू कर दिया जो उसने आज तक नहीं किया था और जिसका सपना वो हमेशा देखता था. रुपेश अब एक नया इंसान बन चूका था, वो हर महीने कही ना कही ट्रिप पर जाता था, अपने दोस्तों के साथ मस्ती करता था और खुश रहता था.
Real Love Story in Hindi
कुछ समय बाद एक लड़की उसकी ज़िन्दगी में निशा आयी जो उसे तनु से भी ज़्यादा प्यार करती थी. अब रुपेश अपनी ज़िन्दगी में बहुत खुश था.
1 साल बाद तनु का फ़ोन रुपेश को आता है.
तनु: रुपेश….कैसे हो?
रुपेश: ठीक हो, तुम बताओ कैसी हो और विक्रांत कैसा है?
तनु: रुपेश, मैंने बहुत बड़ी गलती कर दी. अब मुझे पता चल गया कि मुझे तुमसे ज़्यादा कोई प्यार नहीं कर सकता.
रुपेश: क्यों… क्या हुआ?
तनु: विक्रांत ने सिर्फ मुझसे फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए मेरा use किया. मैं बहुत परेशान हूँ. क्या तुम मुझसे मिलोगे?
रुपेश: नहीं तनु… अब मैं तुमसे कभी नहीं मिलूंगा. जब तुमने मुझे छोड़ा था तो मेरा हाथ सिर्फ निशा ने पकड़ा जो आज मुझे इस दुनिया में सबसे ज़्यादा प्यार करती है और मैं भी. मैं उसे धोखा नहीं दे सकता. I Am Sorry तनु लेकिन तुम्हे इस मुश्किल घडी से खुद ही निपटना होगा.
तनु: ऐसा मत कहो रुपेश, मैं अब भी तुमसे प्यार करती हूँ.
रुपेश: लेकिन मैं अब तुमसे प्यार नहीं करता तनु, मैं अब सिर्फ निशा से प्यार करता हूँ. Bye and Take Care और प्लीज मुझे दोबारा फ़ोन मत करना. प्यार कोई खेल नहीं तनु !
जैसे ही रुपेश फ़ोन काटता है और पीछे मुड़ता है तो देखता है कि निशा सब सुन रही थी. रुपेश निशा को सब सच बताता है और फिर निशा रुपेश को गाल पर kiss करती है है और कहती है ” रुपेश….मैं बहुत lucky हूँ कि मुझे तुम मिले और तनु बहुत बदकिस्मती है कि वो तुम्हे पा कर भी पा ना सकी. मुझे तुमसे कोई शिकायत नहीं, मैं तुम्हे हमेशा यूँही प्यार करती रहूंगी क्यूंकि मुझे पता है कि तुम भी मुझे बहुत प्यार करते हो. I Love You Jaan.”
उसके बाद रुपेश ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और ना ही कभी सोचा कि तनु कैसी है.
दोस्तों, हम आपसे पूछना चाहते है कि क्या रुपेश ने सही किया या गलत. अपनी राय हमें कमेंट में ज़रूर बताये.   
Rupesh aur Tanu ...Ye pyaar hai koi khel nahi... Sad story in hindi Rupesh aur Tanu ...Ye pyaar hai koi khel nahi... Sad story in hindi Reviewed by Shyam Dubey on January 03, 2020 Rating: 5

Himanshu aur shreya ki true love story in hindi

January 03, 2020
हिमांशु और श्रेया एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते थे लेकिन एक दूसरे के माँ बाप इस शादी के लिए राज़ी नहीं थे और ये दोनों अपने परिवार को नाराज़ कर के शादी नहीं करना चाहते थे. एक दिन दोनों ने आखिरी बार मिलने का फैसला किया, दोनों खूब रोये और दोनों ने एक दूसरे से वादा किया कि अब ज़िन्दगी में दोबारा कभी नहीं मिलेंगे. हिमांशु ने अपना पर्स निकला जिसमे हिमांशु और श्रेया की एक साथ फोटो थी. हिमांशु ने उस फोटो को बीच में से काट दिया और श्रेया की तस्वीर अपने पर्स में डाल ली.


True Sad Love Story in Hindi
श्रेया ने रोते हुए पूछा “तुमने मेरी तस्वीर अपने पर्स में क्यों डाली है?”
हिमांशु: ताकि मेरा जब भी मन करे मैं तुम्हारी तस्वीर देखकर वो साथ बिताये लम्हे याद कर सकू.
दोनों एक दूसरे के गले मिले और अपने-अपने रास्ते चल दिए.
True Sad Love Story in Hindi
1 साल बाद
श्रेया के जाने के 1 महीने बाद तक हिमांशु उदास था लेकिन वो कहते है ना कि वक़्त हर ज़ख्म भर देता है. हिमांशु ने अब खुश रहना सीख लिया था और वो अब काफी खुश रहता था. वो पूरी तरह बदल चूका था. वो अपनी जॉब पर जाता था, हंसी मज़ाक और वो सब कुछ करता था जो उसने आज तक नहीं किया था.
एक दिन हिमांशु ने अपने घर पार्टी पर बुलाया. ऑफिस के दोस्तों ने पूछा कि पार्टी किस लिए है तो उसने बताया कि काफी दिन हो गए थे पार्टी किये को, बस सिलिये पार्टी है. इस पार्टी में हिमांशु ने अपनी एक बचपन की दोस्त रुचिका को भी बुलाया था. रुचिका ने पुछा कि तुम ये पार्टी किस लिए दे रहे हो तो हिमांशु ने कहा कि ऑफिस के चक्कर में अपने दोस्तों के साथ वक़्त बिताने का मौका नहीं मिलता, बस इसीलिए सोचा कि एक छोटी सी पार्टी कर लेते है. 
True Sad Love Story in Hindi
सब ने पार्टी में बहुत मज़े किये. ड्रिंक्स, खाना और म्यूजिक वाली इस पार्टी में सबको मज़ा आया. खाना खा कर जब सब लोग जा रहे थे तो हर एक ने हिमांशु को पार्टी के लिए थैंक्स किया.
आखिरी में रुचिका और हिमांशु रह गए. जाते वक़्त रुचिका ने हिमांशु को गले लगाया और कहा “हिमांशु…मैं खुश हूँ कि श्रेया के जाने के बाद अब तुम खुश रहना सीख गए हो, हमेशा ऐसे ही खुश रहा करो… Bye Himanshu”
True Sad Love Story in Hindi
रुचिका के जाने के बाद हिमांशु ने दरवाज़ा बंद किया और और अपने पर्स में से श्रेया की तस्वीर निकाली और श्रेया को देखते हुए कहा “हैप्पी बर्थडे श्रेया, I Love You, तुम जहाँ भी रहो भगवान तुम्हे हमेशा खुश रखे”
शायद श्रेया भी इस दिन हिमांशु के साथ बिताये वो पल याद करती होगी जब हिमांशु श्रेया के बर्थडे पर उसे उसके पसंदीदा रेस्टोरेंट लेकर जाता था दोनों कैसे एक साथ पूरा दिन बिताते थे.
ये थी मेरे दोस्त हिमांशु की एक प्यारी सी True Love Story in Hindi. बहरहाल, हिमांशु आज भी श्रेया को प्यार करता है लेकिन उसे नहीं पता कि श्रेया कहाँ है और कैसी है. शायद ज़िन्दगी के किसी मोड़ पर दोनों एक दूसरे को मिले और सोचता हूँ कि तब दोनों कैसे रियेक्ट करेंगे.
अगर ये लव स्टोरी पढ़ कर आपको भी अपने प्यार की याद आ गयी तो हमें कमेंट में ज़रूर बताये और आप हमें अपनी लव कहानी भी भेज सकते है जो कि हम आपके नाम के साथ इस वेबसाइट पर पब्लिश करेंगे.

Himanshu aur shreya ki true love story in hindi Himanshu aur shreya ki true love story in hindi Reviewed by Shyam Dubey on January 03, 2020 Rating: 5

Facebook par pyaar hua baad m mila dhoka sad story in hindi

January 03, 2020

Sad story in hindi
Credit: Bhanu
Type: Sad story

मेरा नाम काव्य जोशी है और मैं आपको अपनी facebook love story in hindi dhokha बताने जा रही हूँ. ये 2 साल पुरानी बात है. मुझे फेसबुक का बहुत चस्का था. मैं अभी नयी ही फेसबुक इस्तेमाल करने लगी थी और फरेब जैसी चीज़ो से मैं बहुत दूर थी क्यूंकि मैंने कभी इस बारे में सोचा तक नहीं था.

Facebook Love Story in Hindi
फेसबुक ज्वाइन करने के कुछ दिन बाद ही मुझे एक अभय नाम के लड़के की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई और मैंने एक्सेप्ट भी कर ली.
Sad story in hindi
जल्द ही हम अच्छे दोस्त बन गए और रोज़ चैट करने लगे. अभय बहुत अच्छे से बाते करता था, मेरी बहुत इज़्ज़त करता था. कुछ ही दिनों में हम दोनों वीडियो कालिंग के ज़रिये बाते करने लगे और उस वक़्त मुझे अभय से प्यार हो गया था, सच्चा प्यार. अभय इतनी अच्छी बाते करता था कि मुझ पर जैसे जादू सा हो गया था. मैं सोते जागते हर वक़्त अभय के बारे में ही सोचती थी.
एक दिन अभय ने मुझे प्रोपोज़ किया और कहा कि वो मुझसे शादी करना चाहता है. वो अच्छे घर से था और इसलिए मैंने भी हाँ कर दी. मैंने अभय को बताया कि मेरे घरवाले कभी इस रिश्ते के लिए नहीं मानेंगे तो उसने कहा कि तुम घर छोड़ कर मेरे पास आ जाओ, बाद में वो भी राज़ी हो जाएंगे. पहले तो मैंने मना कर दिया लेकिन मेरी हालत ऐसी थी कि मैं अभय की जुदाई बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी.
Facebook Love Story in Hindi
एक दिन मैंने और अभय बात कर रहे थे तो अभय ने मुझे बहुत समझाया कि घर छोड़ कर मेरे पास आ जाओ, हम दोनों बहुत खुश रहेंगे और आखिरकार मैं मान गयी.
मेरे माँ बाप नौकरी करते है और वो शाम को ही घर आते है. बस इस बात का फायदा उठाते हुए मैंने दिन में अपना सामान बाँध लिया और रात का इंतज़ार करने लगी. रात के 10 बजे जब मम्मी पापा सो गए तो मैं अपने दो बैग जो बांध रखे थे उन्हें लेकर घर से निकल गयी. घर से निकलते ही मैंने ऑटो लिया और अपने बॉयफ्रेंड के बताये पते पर जाने को कहा.
Love stories in hindi 
ऑटो वाला करीब 40 की उम्र का व्यक्ति था. मुझे 2 बैग उठाये देख कर उसे शक हो गया और उसने पुछा कि मैडम कहा जा रहे हो. मैंने बताया कि मैं घूमने जा रही हूँ लेकिन उसे यकीन नहीं हुआ, उसे महसूस हो गया था कि मैं परेशान हूँ. इसलिए उसने फिर कहा “मैडम, मैं आपके भाई जैसा ही हूँ, अगर कोई परेशानी है तो आप मुझे बता सकती है”. मैंने उसे फिर सच बताया कि मैं घर छोड़ कर जा रही हूँ और मैंने उस ऑटो वाले भईया से गुज़ारिश की मुझे कोई अच्छे होटल छोड़ दे. उस भईया ने पहले तो मुझे समझाया कि आजकल फेसबुक पर ऐसे फ्रॉड के मामले बहुत देखने को मिलते है, इस तरह घर छोड़ कर नहीं जाना चाहिए लेकन मैं नहीं मानी. मैंने भईया को पास वाले किसी होटल के पास रुकने को कहा.
Facebook Love Story in Hindi
लेकिन वो भईया मुझे सीधा पुलिस स्टेशन ले गया और वहां जो इंस्पेक्टर था उसे सब कुछ बता दिया. उस समय मुझे उस ऑटो वाले पर बहुत गुस्सा आ रहा था लेकिन पुलिस इंस्पेक्टर ने मुझे बिठा कर समझाया कि ऐसा नहीं करना चाहिए और उस पुलिस वाले ने मुझसे उस लड़के का नंबर माँगा जो मुझसे फेसबुक पर बात कर रहा था. जब पुलिस ने उस लड़के के नंबर से उसके बारे में पता लगवाया तो निकला ये कि वो लड़का फेसबुक पर फेक प्रोफाइल बना कर भोली भाली लड़कियों को फंसाता था और उन्हें इमोशनल ब्लैकमेल करके पैसे ऐंठता था. उस लड़के का राज़ खुलने के बाद मैं दंग रह गयी और मैंने ऑटो वाले का शुक्रिया किया क्यूंकि उसने मुझे बहुत बड़ी मुसीबत में फंसने से बचा लिया था.
Facebook Love Story in Hindi
दोस्तों, आजकल फसेबूक पर ऐसा फ्रॉड बहुत हो रहा है इसलिए हमेशा सावधान रहे और अनजान लोगों से जितना हो सके बात ना ही करे. एक छोटी सी लापरवाही आपकी पूरी ज़िन्दगी बर्बाद कर सकती है. जब मेरे माँ बाप को इस सब के बारे में पता चल तो मुझे शर्मिंदगी तो हुई लेकिन मैं खुश थी कि मेरी ज़िन्दगी खराब होने से बच गयी.
इस पोस्ट को जितना हो सके अपने फेसबुक और व्हाट्सप्प फ्रेंड्स के साथ शेयर ज़रूर करे और उन्हें भी सावधान करे.
धन्यवाद
Facebook par pyaar hua baad m mila dhoka sad story in hindi Facebook par pyaar hua baad m mila dhoka sad story in hindi Reviewed by Shyam Dubey on January 03, 2020 Rating: 5

Pyaar me believe na ho to pyaar tut jaata hai... Sad story

January 02, 2020
ये Heart Touching Kahani है अरविन्द और श्वेता की जो एक दूसरे से प्यार तो बहुत करते थे लेकिन सिर्फ एक ग़लतफहमी की वजह से सब बर्बाद हो गया. दोस्तों, ये हिंदी कहानी अंत तक ज़रूर पढ़े, हर बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड या पति पत्नी के लिए एक ज़रूरी सीख है.
अरविन्द और श्वेता में बहुत गहरा प्यार है, दोनों की शादी को 5 साल हो चुके है लेकिन उनकी ज़िन्दगी अभी भी अधूरी सी है क्यूंकि इनके को बच्चा नहीं है. फिर भी, इन्हे विश्वास है कि इस साल इन्हे बच्चा हो जाएगा. दोनों के बीच इतना प्यार है कि ये एक दूसरे के बिना बिलकुल नहीं रह सकते.
बच्चा ना होने की वजह से अरविन्द के माँ बाप श्वेता को कभी-कभी ताने मार देते है और श्वेता भी सुन लेती है क्यूंकि उसे यकीन है कि उसे बच्चा ज़रूर होगा.
यूँ ही समय बीतता चला गया और एक दिन जब अरविन्द ऑफिस से घर आ रहा था तो उसने श्वेता को बाजार में किसी दूसरे मर्द के साथ देखा. श्वेता और वो व्यक्ति बहुत खुश लग रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वे दोनों एक दूसरे को काफी वक्त से जानते हो.
अरविन्द घर आ गया और फिर थोड़ी देर बाद श्वेता भी आ गयी. श्वेता के आते ही अरविन्द ने उससे पुछा “श्वेता…कहा गयी थी?” श्वेता ने हँसते हुए कहा “मैं बाज़ार गयी थी, घर का कुछ सामान लाना था”
ये सुन कर अरविन्द को थोड़ा गुस्सा आया लेकिन उसने श्वेता को कुछ नहीं कहा. उसके बाद अरविन्द ने श्वेता को कई बार वही आदमी के साथ अलग अलग जगहों पर देखा और एक दिन अरविन्द ने देखा कि वो आदमी श्वेता को घर तक छोड़ने आया था. श्वेता उसके साथ बहुत खुश लग रही थी, उस व्यक्ति ने को घर के बाहर छोड़ा और फिर चला गया.
अरविन्द का दिल बहुत  दुःख रहा था लेकिन श्वेता को खो देने के डर से उसने उसे कुछ नहीं बोला.
एक दिन अरविन्द घर पर बैठा था कि तभी श्वेता का मोबाइल फ़ोन बजा. श्वेता बाथरूम में थी इसलिए अरविन्द ने फ़ोन उठा लिया. फ़ोन उठाते ही दूसरी तरफ से आवाज़ आई “हेलो अरविन्द, मैं थोड़ी देर में घर आ रहा हूँ, कुछ ज़रूरी बात करनी है”
बस इतना कह कर उस आदमी ने फ़ोन काट दिया. अब अरविन्द ये सोचने लगा कि उस आदमी को उसका नाम कैसे पता, अरविन्द के दिमाग में कई तरह के ख़याल आ रहे थे. अरविन्द को लगा कि शायद ये वो आदमी है जिसके साथ श्वेता अक्सर घूमती है.
Sad Hindi Story
अरविन्द को लगा कि शायद श्वेता उससे डाइवोर्स लेना चाहती है और इस सिलसिले में बात करने वो व्यक्ति घर आ रहा है, अरविन्द बहुत उदास हो गया. वो अपनी शादी को टूटने नहीं देना चाहता था लेकिन चूँकि श्वेता ने धोखा दिया, उसे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था. अरविन्द जैसे अपनी पत्नी को खोने के डर से घबरा गया था और वही ज़मीन पर गिर गया.
इतने में श्वेता भी बाहर आ गयी और उसने अरविन्द को उठाया और पुछा “क्या हुआ तुम्हे, तुम ठीक तो हो?”
अरविन्द ने गुस्से में श्वेता को धक्का दिया और वो गिर गयी और उसका सिर पास रखे टेबल पर लगा. श्वेता कोई हरकत नहीं कर रही थी. कांपते हुए हाथो से अरविन्द ने श्वेता को अपनी बांहो में उठाया और देखा कि उसके सर पर बहुत गहरी चोट लगी है जिसकी वजह से श्वेता बेहोश हो गयी है. तभी अरविन्द की नज़र श्वेता के हाथो में पकडे हुए एक एनवेलप पर गयी. उसने एनवेलप खोला तो उसमे लिखा था
“Dear Arvind, मैं तुम्हे कई दिनों से बताना चाहती थी लेकिन सोचा कि तुम्हे सरप्राइज दू. मैं पिछले कुछ दिनों से अपने इलाज के लिए एक डॉक्टर के पास गयी थी और वो डॉक्टर मेरा वही cousin था जो बचपन में फॉरेन चला गया था. उसने मेरा ट्रीटमेंट शुरू किया था और अब मैं 2 महीने प्रेग्नेंट हूँ. आज मैंने अपने उस cousin को खाने पर बुलाया है, तुम उससे मिल कर बहुत खुश होंगे.
तभी दरवाज़े की घंटी बजती है और अरविन्द दौड़ कर दरवाज़ा खोलता है. दरवाज़े पर श्वेता का वही cousin खड़ा था और वो कहता है “अरविन्द…मैं नीरज हूँ, श्वेता का भाई, कैसे हो तुम?”
तभी नीरज की नज़र श्वेता पर पड़ती है जो खून से सनी हुई ज़मीन पर पड़ी थी. नीरज फ़ौरन श्वेता को हॉस्पिटल ले जाता है और वहां श्वेता कोमा में चली जाती है. श्वेता अपने बच्चे को भी खो देती है. अरविन्द अपना सिर पकडे श्वेता के पैरो पर बैठा उससे माफ़ी माँगना चाहता था लेकिन श्वेता अभी भी कोमा में ही थी. एक छोटी सी गलत फेहमी ने श्वेता और अरविन्द के रिश्ते में भूचाल ला दिया.
दोस्तों, ये कहानी हमें बहुत बड़ी सीख देती है. गहरे रिश्ते में किसी भी नतीजे पर पहुँचने से पहले अपने पार्टनर से बात ज़रूर करनी चाहिए. खामियां हम सबमे होती है लेकिन अपने पार्टनर पर इल्जाम लगाने से पहले अच्छे से जांच ले और सबसे ज़रूरी उससे खुल कर बात करे. आप जो देखते है या सुनते है वो ज़रूरी नहीं कि सच हो. दोस्तों, अगर ये हिंदी स्टोरी आपके दिल को touch की हो तो हमें कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया ज़रूर दे, हमें ख़ुशी होगी आपके विचार सुनकर और आपसे अपने कुछ विचार शेयर करके।

Credit: Vineet
Type: Sad story
Pyaar me believe na ho to pyaar tut jaata hai... Sad story Pyaar me believe na ho to pyaar tut jaata hai... Sad story Reviewed by Shyam Dubey on January 02, 2020 Rating: 5
Powered by Blogger.