Himanshu aur shreya ki true love story in hindi

हिमांशु और श्रेया एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते थे लेकिन एक दूसरे के माँ बाप इस शादी के लिए राज़ी नहीं थे और ये दोनों अपने परिवार को नाराज़ कर के शादी नहीं करना चाहते थे. एक दिन दोनों ने आखिरी बार मिलने का फैसला किया, दोनों खूब रोये और दोनों ने एक दूसरे से वादा किया कि अब ज़िन्दगी में दोबारा कभी नहीं मिलेंगे. हिमांशु ने अपना पर्स निकला जिसमे हिमांशु और श्रेया की एक साथ फोटो थी. हिमांशु ने उस फोटो को बीच में से काट दिया और श्रेया की तस्वीर अपने पर्स में डाल ली.


True Sad Love Story in Hindi
श्रेया ने रोते हुए पूछा “तुमने मेरी तस्वीर अपने पर्स में क्यों डाली है?”
हिमांशु: ताकि मेरा जब भी मन करे मैं तुम्हारी तस्वीर देखकर वो साथ बिताये लम्हे याद कर सकू.
दोनों एक दूसरे के गले मिले और अपने-अपने रास्ते चल दिए.
True Sad Love Story in Hindi
1 साल बाद
श्रेया के जाने के 1 महीने बाद तक हिमांशु उदास था लेकिन वो कहते है ना कि वक़्त हर ज़ख्म भर देता है. हिमांशु ने अब खुश रहना सीख लिया था और वो अब काफी खुश रहता था. वो पूरी तरह बदल चूका था. वो अपनी जॉब पर जाता था, हंसी मज़ाक और वो सब कुछ करता था जो उसने आज तक नहीं किया था.
एक दिन हिमांशु ने अपने घर पार्टी पर बुलाया. ऑफिस के दोस्तों ने पूछा कि पार्टी किस लिए है तो उसने बताया कि काफी दिन हो गए थे पार्टी किये को, बस सिलिये पार्टी है. इस पार्टी में हिमांशु ने अपनी एक बचपन की दोस्त रुचिका को भी बुलाया था. रुचिका ने पुछा कि तुम ये पार्टी किस लिए दे रहे हो तो हिमांशु ने कहा कि ऑफिस के चक्कर में अपने दोस्तों के साथ वक़्त बिताने का मौका नहीं मिलता, बस इसीलिए सोचा कि एक छोटी सी पार्टी कर लेते है. 
True Sad Love Story in Hindi
सब ने पार्टी में बहुत मज़े किये. ड्रिंक्स, खाना और म्यूजिक वाली इस पार्टी में सबको मज़ा आया. खाना खा कर जब सब लोग जा रहे थे तो हर एक ने हिमांशु को पार्टी के लिए थैंक्स किया.
आखिरी में रुचिका और हिमांशु रह गए. जाते वक़्त रुचिका ने हिमांशु को गले लगाया और कहा “हिमांशु…मैं खुश हूँ कि श्रेया के जाने के बाद अब तुम खुश रहना सीख गए हो, हमेशा ऐसे ही खुश रहा करो… Bye Himanshu”
True Sad Love Story in Hindi
रुचिका के जाने के बाद हिमांशु ने दरवाज़ा बंद किया और और अपने पर्स में से श्रेया की तस्वीर निकाली और श्रेया को देखते हुए कहा “हैप्पी बर्थडे श्रेया, I Love You, तुम जहाँ भी रहो भगवान तुम्हे हमेशा खुश रखे”
शायद श्रेया भी इस दिन हिमांशु के साथ बिताये वो पल याद करती होगी जब हिमांशु श्रेया के बर्थडे पर उसे उसके पसंदीदा रेस्टोरेंट लेकर जाता था दोनों कैसे एक साथ पूरा दिन बिताते थे.
ये थी मेरे दोस्त हिमांशु की एक प्यारी सी True Love Story in Hindi. बहरहाल, हिमांशु आज भी श्रेया को प्यार करता है लेकिन उसे नहीं पता कि श्रेया कहाँ है और कैसी है. शायद ज़िन्दगी के किसी मोड़ पर दोनों एक दूसरे को मिले और सोचता हूँ कि तब दोनों कैसे रियेक्ट करेंगे.
अगर ये लव स्टोरी पढ़ कर आपको भी अपने प्यार की याद आ गयी तो हमें कमेंट में ज़रूर बताये और आप हमें अपनी लव कहानी भी भेज सकते है जो कि हम आपके नाम के साथ इस वेबसाइट पर पब्लिश करेंगे.

Himanshu aur shreya ki true love story in hindi Himanshu aur shreya ki true love story in hindi Reviewed by Shyam Dubey on January 03, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.