2 famous love story in hindi myjokesadda

दोस्तों, हम आपके लिए 2 बहुत ही famous love stories in hindi लकर आये है जो यकीनन आपको बहुत प्यारी लगेंगी. ये प्यार की कहानियां भारत के आम नागरिको की है लेकिन इन कहानियों में जो प्यार है वो बहुत ही ज़्यादा ख़ास है. तो आईये पढ़ते है कुछ popular love stories in hindi.
लक्ष्मी और अलोक की Famous True Love Story in Hindi
Lakshmi and ashok love story in hindi
लक्ष्मी एक साधारण सी लड़की थी लेकिन उसने एक ऐसी गलती कर दी जिसने उसकी ज़िन्दगी पूरी तरह बदल दी – गलत इंसान से प्यार. जी हाँ, लक्ष्मी ने एक गलत इंसान से प्यार कर लिया जो कि उसे गालियां देता था और बहुत बुरा व्यवहार करता था. जब लक्ष्मी ने उसे छोड़ने का फैसला किया तो उस लड़के ने लक्ष्मी के चेहरे पर तेज़ाब फेंक दिया जिससे उसका चेहरा पूरी तरह जल गया.
इसके बाद भी लक्ष्मी ने ज़िन्दगी से हार नहीं मानी उस लड़के को सजा दिलवाई. और फिर उसके बाद लक्ष्मी ने एसिड अटैक के खिलाफ आवाज़ उठानी शुरू कर दी. लक्ष्मी ने कई ऐसी लड़कियों को इन्साफ दिलवाया जो कि एसिड अटैक से पीड़ित थी. समाज सेवा करते हुए लक्ष्मी की मुलाकात अलोक दीक्षित से 2014 में हुई और अलोक ने लक्ष्मी से शादी करने का प्रस्ताव रखा जिसे लक्ष्मी ने भी दिल से मान लिया. अब दोनों एक साथ रहते है और उनकी एक 2 साल की बच्ची भी है. अलोक और लक्ष्मी की लव स्टोरी वाकई में हर एक इंसान के लिए मिसाल से कम नहीं.
विजयकांत और लीला की Famous Love Story in Hindi
विजयकांत और लीला की शादी को कई साल हो चुके थे. 2013 में वे दोनों उत्तराखंड में एक तीर्थ यात्रा पर निकले थे. ये वही वक़्त था जब उत्तराखंड में भयंकर बाढ़ आयी थी. बाढ़ में कई लोग मारे गए थे और हज़ारो लोग लापता हो गए थे और लीला भी उनमे से एक थी. हालांकि कुछ दिनों बाद सरकार ने मृत व्यक्तियों की घोषणा की थी जिनमे लीला का नाम भी था लेकिन विजयकांत का दिल नहीं मान रहा था. वह ये मानने को तैयार ही नहीं था कि लीला मर चुकी है. विजयकांत ने कभी हार न मानी और लीला की तलाश आसपास के गाँवों में शुरू कर दी. लीला की केवल एक तस्वीर लेकर विजयकांत कई महीनो तक उसकी तलाश करता रहा. अंत में 2015 यानी कि 19 महीने बाद उत्तराखंड के एक छोटे से गाँव में किसी व्यक्ति ने लीला के बारे में बताया और कहा कि ऐसी ही एक औरत पास के गाँव में घूम रही है जिसकी मानसिक स्थिति खराब है. जब विजयकांत ने उस महिला को देखा तो वो लीला ही थी. बढ़ में फंसने और तबाही का मंज़र देखने के बाद लीला की यादाश्त खो गयी थी. उसके मिलने के बाद विजयकांत लीला को घर ले आये और उसका इलाज करवाया. लीला की मानसिक हालत अब स्थिर है और वो दोनों अब ख़ुशी से अपना जीवन व्यतीत कर रहे है.
2 famous love story in hindi myjokesadda 2 famous love story in hindi myjokesadda Reviewed by Shyam Dubey on January 03, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.