व्यक्ति को हिंदी का शौक चढ़ा और देखो फिर क्या हुआ। Hindi man funny jokes

July 31, 2018
आज हिंदी बोलने का शौक हुआ,

घर से निकला और एक ऑटो वाले से पूछा,

"त्री चक्रीय चालक पूरे वाराणसी शहर के परिभ्रमण में कितनी मुद्रायें व्यय होंगी ?"

ऑटो वाले ने कहा 😇, "अबे हिंदी में बोल रे.."

मैंने कहा, "श्रीमान, मै हिंदी में ही वार्तालाप कर रहा हूँ।"

ऑटो वाले ने कहा, "मोदी जी पागल करके ही मानेंगे । चलो बैठो, कहाँ चलोगे?"

मैंने कहा, "परिसदन चलो"

ऑटो वाला फिर चकराया !😇

"अब ये परिसदन क्या है?"

बगल वाले श्रीमान ने कहा, "अरे सर्किट हाउस जाएगा"

ऑटो वाले ने सर खुजाया और बोला, "बैठिये प्रभु"

रास्ते में मैंने पूछा, "इस नगर में कितने छवि गृह हैं ??"

ऑटो वाले ने कहा, "छवि गृह मतलब ??"

मैंने कहा, "चलचित्र मंदिर"

उसने कहा, "यहाँ बहुत मंदिर हैं ... राम मंदिर, हनुमान मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, शिव मंदिर"

मैंने कहा, "भाई मैं तो चलचित्र मंदिर की
बात कर रहा हूँ जिसमें नायक तथा नायिका प्रेमालाप करते हैं."

ऑटो वाला फिर चकराया, "ये चलचित्र मंदिर क्या होता है ??"

यही सोचते सोचते उसने सामने वाली गाडी में टक्कर मार दी।

ऑटो का अगला चक्का टेढ़ा हो गया और हवा निकल गई।

मैंने कहा, "त्री चक्रीय चालक तुम्हारा अग्र चक्र तो वक्र हो गया"

ऑटो वाले ने मुझे घूर कर देखा और कहा, "उतर साले ! जल्दी उतर !"

आगे पंक्चरवाले की दुकान थी। हम ने दुकान वाले से कहा....

"हे त्रिचक्र वाहिनी सुधारक महोदय, कृपया अपने वायु ठूंसक यंत्र से मेरे त्रिचक्र वाहिनी के द्वितीय चक्र में वायु ठूंस दीजिये। धन्यवाद।"

दूकानदार बोला कमीने सुबह से बोहनी नहीं हुई और तू श्लोक सुना रहा है।

आनंद ही आनंद
😬😬😬😬😬🌞

उपर्युक्त लेख पठन से यदि आप का अंतःकरण प्रफुल्लित हुआ हो तो अन्य झुंडों में अग्रसारित करने की कृपा करें।

व्यक्ति को हिंदी का शौक चढ़ा और देखो फिर क्या हुआ। Hindi man funny jokes व्यक्ति को हिंदी का शौक चढ़ा और देखो फिर क्या हुआ। Hindi man funny jokes Reviewed by Shyam Dubey on July 31, 2018 Rating: 5

दारू की महिमा जोक्स । Good effects of liquor jokes

July 31, 2018
सभी पीने बाले भाइयों को समर्पित।।

नदी के किनारे पहुंचने के बाद मछली पकड़ने गये आदमी को मालूम पड़ा कि वो मछलियों के लिए चारा लाना तो भूल ही गया। तभी उसने एक छोटे से सांप को वहां से गुज़रते देखा जो अपने मुंह में एक कीड़ा पकड़े हुआ था।
आदमी ने सांप को पकड़ा और उसके मुंह से वह कीड़ा छीन लिया। लेकिन यह सोचकर कि बेचारे सांप के पास खाने को कुछ नहीं है उसे थोड़ा बुरा लगा और उसने फिर से सांप को पकड़ा और उसके मुंह में थोड़ी दारू टपका दी कि चलो यह थोड़ा ग़म भूल जाएगा। फिर वो मछली पकड़ने में जुट गया।
करीब एक घण्टे बाद आदमी को लगा कि कोई उसकी पैंट हल्के से खींच रहा है। नीचे देखने पर उसने उसी सांप को पाया जो मुंह में तीन कीड़े पकड़े हुआ था और बड़ी आशा से उसकी तरफ़ देख रहा था।

दारू चीज़ ही ऐसी है
😄😄😄 😝😝😝🍻🍻🍺
मेरे सभी पियक्कड़ भाई शेयर करदो। 

दारू की महिमा जोक्स । Good effects of liquor jokes दारू की महिमा जोक्स । Good effects of liquor jokes Reviewed by Shyam Dubey on July 31, 2018 Rating: 5

पति- सुन्हार की दुकान के पास हूँ। wife husband funny jokes

July 31, 2018
पत्नी: हॅलो! कहाँ हो?
पति : याद है, पिछली दीपावली पर हम एक ज्वेलरी की दुकान में गये थे... जहाँ तुम्हें एक हार पसंद भी आ गया था।
पत्नी : हाँ! याद आया..
पति : और उस समय मेरे पास पैसे नहीं थे।
पत्नी (खुशी से): हाँ! हाँँ! याद है।
पति : और फिर मैंने कहा था कि ये हार एक दिन मैं तुम्हें लेके दूँगा।
पत्नी (और ज़्यादा खुशी से): हाँ हाँ हाँ.. बहुत अच्छी तरह से याद है।
पति : तो बस उसी की बगल वाली दुकान में बाल कटवा रहा हूँ...थोड़ा लेट आऊँगा!!
😂😂😂😂😂😂😂
सभी जगह शेयर करदो। अब चलेगा जोक्स अड्डा दबाके। 
पति- सुन्हार की दुकान के पास हूँ। wife husband funny jokes पति- सुन्हार की दुकान के पास हूँ। wife husband funny jokes Reviewed by Shyam Dubey on July 31, 2018 Rating: 5

मोदी को रोकने के लिए फनी जोक्स। Modi funny jokes

July 31, 2018
मोदी जी को 2019 में रोकने के लिए विरोधी ऐसे खड़े है,

जैसे जीजा को रोकने  के लिए साली दरवाजे पर खड़ी हो जाती है।

जबकि, पता साली को भी होता है

कि जीजा तो आएगा ही😏😝।।
मोदी भक्त फैला दो हर जगह।। 
मोदी को रोकने के लिए फनी जोक्स। Modi funny jokes मोदी को रोकने के लिए फनी जोक्स। Modi funny jokes Reviewed by Shyam Dubey on July 31, 2018 Rating: 5

बॉयफ्रेंड को हेलमेट की कीमत का एहसास हुआ। Boyfriend feel the important of helmet

July 31, 2018
20 साल पहले परिवार में शादी के जबरदस्त दबाव के चलते मुझे शादी के लिए एक सुंदर लड़की से मिलवाया गया...

मिलने के बाद लड़की ने मेरी एयरफोर्स में एयरमैन की नौकरी को ले के नापसंद करते हुए मुझे Reject कर दिया...

मैंने खिसियाते हुए बोला कि तुम गलती कर रही हो, देखना 2 साल बाद यही नौकरी मुझे कितना ऊपर ले जाएगी।

अलबत्ता,

एक साल बाद ऊस लड़की की शादी हो गई जो होनी ही थी।😔

12 साल बाद...

मैने उसी खूबसूरत लड़की को उसके पति के साथ Brand New Audi कार में एक ट्रैफिक सिग्नल पर देखा।

उस समय मैं अपनी Bike को किक मार रहा था, क्योंकि उसकी बैटरी काम नही कर रही थी।

उसने अपनी कार से मेरी तरफ ध्यान से गौर कर देखा,
लेकिन हेलमेट पहने होने से वह मुझे पहचान न सकी, और दूसरी तरफ देखने लगी।

उस समय मुझे हेलमेट की अहमियत का एहसास हुआ।

इसलिए अपनी सेफ्टी के लिए हेलमेट हमेशा अवश्य पहने !!

जो आपको सर उठाकर जीने की राह दिखायेगा।।
 कभी शर्मिंदगी का एहसास नहीं होने देगा।
एक बात अौर सिर्फ़ फिल्मों मे ही अाशिक 2-3 साल मे करोड़पति बन जाते हैं ।
असल जिन्दगी मे 2-3 साल मे ज्यादा कुछ नहीं बदलता बस पुरानी Passion pro से नयी Glamour तक ही बदलाव हो पाता हैं ।

*Pls use Helmet*

*वायु सेना यातायात सुरक्षा सप्ताह*

😜😂😂😂😂
बॉयफ्रेंड को हेलमेट की कीमत का एहसास हुआ। Boyfriend feel the important of helmet बॉयफ्रेंड को हेलमेट की कीमत का एहसास हुआ। Boyfriend feel the important of helmet Reviewed by Shyam Dubey on July 31, 2018 Rating: 5

कानपुर के मरीज और उनकी अजीबो गरीब बीमारी। patient in kanpur and their disease

July 31, 2018
कोई भी बाहर का डाक्टर कानपुर में आकर प्रेक्टिस नहीं कर सकता !!!!!!!!!!!
   
           *क्यों*

क्योंकि..कानपुर के मरीज की बीमारी कानपुर के डाक्टर के अलावा कोई समझ ही नहीं सकता!!!!!!!!! *जैसे*👇👇

छाती में आंधी सी उठत है
आंखें गड़त है
पेट जरत है
मूड़ पिरात है
पेट भड़भड़ात है
डकारै आवत है
कान सनसनाट है
पेट गुड़गुड़ात है
माथो भन्नात है
हाथ-गोड़े झुनझुनात है
 
        ऐसी-ऐसी बीमारियां सुनकर
अच्छे से अच्छे एमबीबीएस डाक्टर्स को भी अपनी डिग्री पर शक होने लगता है कि, साला कहीं ये चैप्टर छूट तो नहीं गया
        ☺😛🤣😝😆
नया है करदो हर जगह शेयर।।
कानपुर के मरीज और उनकी अजीबो गरीब बीमारी। patient in kanpur and their disease कानपुर के मरीज और उनकी अजीबो गरीब बीमारी। patient in kanpur and their disease Reviewed by Shyam Dubey on July 31, 2018 Rating: 5

क्या आप इस फोटो में छुपी हुई बिल्ली को ढूंढ सकते हो। find the cat in photo

July 31, 2018
ऊपर जो पिक्टर दिखाई गई है उसमें एक बिल्ली छुपी हुई है। कमेंट करके आप हमें बताओ कि बिल्ली कहाँ है।
अगर आपको नही पता चला तो अपने दोस्तों से पूछो सैयद उन्हें पता हो। दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें। myjokesadda.blogspot.com
क्या आप इस फोटो में छुपी हुई बिल्ली को ढूंढ सकते हो। find the cat in photo क्या आप इस फोटो में छुपी हुई बिल्ली को ढूंढ सकते हो। find the cat in photo Reviewed by Shyam Dubey on July 31, 2018 Rating: 5

राहुल गांधी और किसान। Rahul gandhi and farmers

July 31, 2018
(1) आज राहुल गांधी किसानों से 4 घंटे मिले.....
.
.
.
.

3 घंटे तो किसान उन्हे यह समझाते रहे कि गेहूँ का कोई पेड़ नहीं होता।

😝😝😝😝😝😝😝😝

( 2 ) सोनिया बेहोश होते होते बची जब राहुल ने पुछा.....
.
.
.
.
.
मॉम, ये किसान खेती क्यों करते है..?
.
.
.
.
अनाज दुकान से क्यों नहीं खरीद लेते..!!

😂😂😂😂😂😂😂😂

( 3) राहुल गांधी को 2 घंटे सुनने के बाद सब किसानों ने 100-100 रूपये इकट्ठे किये और
सोनिया गांधी को देते हुए बोले कि…
.
मैडम मुआवजा तो आपको भी मिलना चाहिये......
.
.

क्योंकि
.
.
.
.
“फसल” तो आपकी भी खराब हुई है..

😎😂😂😂😷😷😷😷

( 4) राहुल किसान से....

आप के पास कितनी जमीन है
.
.
.
.
किसान:  हजूर, 15 बीघा...
.
.
राहुल: वो कितनी होती है?
.
.
किसान बहुत सोचने के बाद : आप के जीजा जी की जमीन के छोटे कोने जितनी।
.
.
.
.
राहुल: ओह्ह!!! तो आप क्या उगाते हैं.....?
.
.
.
.
किसान : कपास।
.
.
.
राहुल: वो क्या होता है?
.
.
.
किसान: जी जिससे आप का
कुर्ता बनता है......।
.
.
.
.
राहुल: तो आप कुर्ते की खेती करते है….
.
.
.
और, क्या है आप के पास?
.
.
.

किसान: जी, दो बैल हैं?
.
.
.
राहुल:गुड……
.
.
.
कितना दूध देते हैं?
..
.
.
.
किसान: आत्महत्या करवा कर ही मानेगा क्या??

😢😢😢😢😢😢😢😢

( 5 )राहुल गाँधी ने अमेठी के किसानों से पूछा कि...
.
.
.
इतनी मोटी घास !!🌾🌾
.
.
क्या बाहर से बीज मगांया है ?🌾🌾
.
.
.
.
😳किसान  - घास नहीं गन्ने की फसल है ।🌱🎋🎋
.
.
..
राहुल - अच्छा ! गुड़  वाला  गन्ना🍘🎋
.
.
.
.
😠किसान - हाँ। 
.
.
.
.
राहुल ग़ांधी - अभी इसमें गुड़ लगना शुरु नहीं हुआ....??

कब तक लगेगा??🍘🍘🎋
.
.
.
.
किसान - जब आप प्रधानमंत्री बनेंगे तब .....
😡😖😫😤😤

अकेले मत   हँसिये... नया है।
जल्दी शेयर कीजिये।
राहुल गांधी और किसान। Rahul gandhi and farmers राहुल गांधी और किसान। Rahul gandhi and farmers Reviewed by Shyam Dubey on July 31, 2018 Rating: 5

सरदार कितने आदमी थे फनी जोक्स। sardar funny jokes

July 31, 2018
गब्बर : कितने आदमी थे ?

सांभा : सरदार 2 आदमी थे  !

गब्बर : ओर तुम कितने आदमी थे?

सांभा : 100 आदमी थे |

गब्बर : फिर भी खाली हाथ क्यों आए ?

सांभा : सरदार  हरामी लड़के थे |

गब्बर :कही तूने मेरा नाम तो नहीं बताया ?

सांभा : नहीं पर क्यों सरदार आप तो सरदार हो |

गब्बर : अरे तुम हरामी लड़को को जानते नहीं हो  ये लड़के  चलती गाड़ी का टायर चेंज कर देते हे  |
तो मेरा क्या करेंगे पता नहीं
अब मिले तो मेरा भी सलाम कहना

अभी अभी नया आया है  बाजार में ! बिंदास हो तो शेयर जरूर करना..
सरदार कितने आदमी थे फनी जोक्स। sardar funny jokes सरदार कितने आदमी थे फनी जोक्स। sardar funny jokes Reviewed by Shyam Dubey on July 31, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.