एक ताऊ डॉक्टर के पास गया
ताऊ- साब बुखार आई री है
डॉक्टर ने चेक किया और दवाइयां लिखने लगा
ताऊ बोला, डॉक्टर साब कड़वी दवा मत लिखजो
डॉक्टर ताऊ घूर-घूर कर देखने लगा और फिर दवाइयां लिखने लगा
ताऊ फिर बोला
में के रिया हूं डॉक्टर साब कड़वी दवा मत लिख
डॉक्टर को गुस्सा आ गया और वह बोला
तो कई जलेबी और समोसा लिख दूं के मीठी चटनी के साथ
पति (दर्द से कराहते हुए)- सुनो, मेरे सीने में बहुत तेज दर्द हो रहा है। दौरा पड़ा है शायद।
डॉक्टर को जल्दी फोन करो।
पत्नी- मोबाइल का पासवर्ड क्या है?
पति- ऐसा करो, रहने दो
अब कुछ अच्छा फील हो रहा है। शाम को दिखा देंगे
एक शराबी दारू पी पी कर मर गया
लेकिन उसकी दारू के प्रति श्रद्धा तो देखो
वो मर के भी यह कह गया …
शराब तो ठीक थी
पर मेरा लिवर ही कमज़ोर निकला
ताऊ डॉक्टर चुटकुले सराबी जोक्स
Reviewed by Shyam Dubey
on
March 20, 2019
Rating:
No comments: