Patrakar ka dimag kharab ho gya funny jokes | किसान और पत्रकार


​एक टी.वी. पत्रकार एक किसान का इंटरव्यू ले रहा था...​

​पत्रकार : "आप बकरे को क्या खिलाते हैं?"​

​किसान : "काले वाले को या सफेद वाले को?"​

​पत्रकार : "सफेद वाले को !"​

​किसान : "घाँस !!"​

​पत्रकार : "और काले को?"​

​किसान : "उसे भी घाँस !!"​

​पत्रकार : "आप इन बकरों को बांधते कहाँ हो?"​

​किसान : "काले को या सफेद को?"​

​पत्रकार : "सफेद को !"​

​किसान : "बाहर के कमरे में!"​

​पत्रकार : और काले को?"​

​किसान : "उसे भी बाहर के कमरे में !"​

​पत्रकार : "और इन्हें नहलाते कैसे हो?"​

​किसान : "किसे! काले वाले को या सफेद वाले को?"​

​पत्रकार : "काले को!"​

​किसान : "जी पानी से।"​

​पत्रकार : "और सफेद को?"​

​किसान : "जी उसे भी पानी से!"​

​पत्रकार का गुस्सा सातवें आसमान पर !!​

​बोला : "कमीने ! जब दोनों के साथ सब कुछ एक जैसा करता है, तो मुझसे बार-बार क्यों पूछता है..​
​काला या सफ़ेद??"​

​किसान : "क्योंकि काला बकरा मेरा हैं।'​

​पत्रकार : "और सफेद बकरा?"​

​किसान : "वो भी मेरा हैं !!"​

​पत्रकार बेहोश...​

​उसे होश आने पे किसान बोला,..​
​"अब पता चला कमीने! जब तुम मीडिया वाले एक ही समाचार को सारा दिन घुमा फिरा के दिखाते हो हम भी ऐसे ही दुखी होते हैं !!​

😆🤡😆




Share on WhatsApp

Patrakar ka dimag kharab ho gya funny jokes | किसान और पत्रकार Patrakar ka dimag kharab ho gya funny jokes | किसान और पत्रकार Reviewed by Shyam Dubey on August 03, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.