पत्नी को सी की बीमारी। patni ko "c" ki bimari

*" 'अंग्रेजी का C हुआ सिरदर्द "*

गाँव की नईनवेली दुल्हन अपने पति से अंग्रेजी भाषा सीख रही थी , पर वह अभी 'सी' अक्षर पर ही अटकी हुई थी , क्योंकी उसकी समझ में नहीं आ  रहा था कि 'सी' को कभी 'च' कभी 'क' तो कभी 'स' क्यों बोला जाता है ।

एक दिन वह अपने पति से बोली-
 " आप को पता है , चलचत्ता के चुली भी च्रिचेट खेलते हैं "
उसके पति ने यह सुन कर समझाया " यहां 'सी' को 'च' नहीं 'क' बोलते हैं । ऐसे कहते हैं कि कलकत्ता के कुली भी क्रिकेट खेलते हैं । "

पत्नी ने फिर पूछा " वह कुन्नी लाल कोपडा तो केयरमैन है न ?"

पति ने फिर समझाया , " यहां  'सी' को 'क' नहीं  'च' बोलते हैं. चुन्नी लाल चोपडा तो चेयरमैन है न "

थोडी देर बाद पत्नी बोली,
" आप का चोट चैप दोनो चाटन का है "
पति अब जरा तेज आवाज में बोला "
तुम समझती क्यों नहीं , यहां 'सी' को 'क' बोलते है , कोट, कैप , काटन "

पत्नी फिर बोली ,
 " कंडीगढ मे कंबल किनारे कर्क है "
पति को गुस्सा आ गया , वह बोला -
" बेवकूफ यहां 'सी' को 'च' बोलते है. चंडीगढ , चंबल , चर्च"

पत्नी सहमते हुए धीरे से बोली - " चरंट लगने से चंडक्टर और च्लर्क मर गये "
पति ने अपना सिर पीट लिया और बोला -
 " ये सारे 'सी' तो 'क' बोले जायेँगे .. करंट , कंडक्टर , और क्लर्क "

पत्नी धीरे से बोली -
" अजी तुम गुस्सा क्यों कर रहे हो ? देखो 2 केँटीमिटर का केल और किमेँट कितना मजबूत है ।"

पति जोर से चीखा
" अब तुम बोलना बंद करो वरना मै पागल हो जाऊँगा ,
यहा 'सी' को 'स' बोलते है ... सेँटीमीटर . सेल , सिमेन्ट "

पत्नि बोली ,
" इस 'सी' से मेरा भी सिर दर्द  करने लग गया है , अब मैं चेक खा कर चाफी के साथ चैप्सुल खा कर सोऊगी "

जाते-जाते पति बडबडाता गया,

 " तुम केक खाओ , पर मेरा सिर न खाओ ,
तुम काँफी पियो , पर मेरा खून न पियो ,
तुम कैप्सुल निगलो , *पर मेरा चैन न खाओ

😭😭😭  😃  😭😭😭
आप तो ठीक हो न. . या आपका भी सिर दर्द होने लगा . .
😅😜😂😇😀
पत्नी को सी की बीमारी। patni ko "c" ki bimari पत्नी को सी की बीमारी। patni ko "c" ki bimari Reviewed by Shyam Dubey on August 01, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.